एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की घटनाएं जारी, एक माह में दूसरी गंभीर शिकायत

Peptech Time
21 दिसंबर 2025, 10:58 am IST
Peptech Time21 दिसंबर 2025, 10:58 am IST
Advertisement
एमजीएम मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और एक माह के भीतर दूसरी गंभीर घटना सामने आई है। जूनियर छात्रों ने आरोप लगाया है कि 2024 बैच के सीनियर छात्रों ने उन्हें निजी फ्लैट पर बुलाकर मारपीट, डराने-धमकाने, जबरन नाचने और शराब पिलाने के लिए मजबूर किया। शिकायत कॉलेज प्रशासन को एक गुमनाम पत्र के जरिए मिली, जिसकी एंटी-रैगिंग कमेटी की जांच में पुष्टि हुई। जांच में यह भी सामने आया कि नामजद दो सीनियर छात्र पहले 18 नवंबर की रैगिंग घटना में शामिल थे और निलंबन झेल चुके हैं। जूनियर छात्र इतने डरे हुए थे कि बयान देते समय भी खुलकर बोल नहीं पा रहे थे। कॉलेज प्रशासन ने मामले को गंभीर बताते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है, जबकि पिछले दो वर्षों में कॉलेज में रैगिंग से जुड़ी आठ से अधिक शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
