Saturday, December 20, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशसागरपुलिस ने चलाया सतर्कता अभियान, बढ़ाई आमजन की सुरक्षा

पुलिस ने चलाया सतर्कता अभियान, बढ़ाई आमजन की सुरक्षा

Post Media

MP Police

News Logo
Peptech Time
20 दिसंबर 2025, 08:21 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

सागर। कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखने और आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए एसपी विकाश कुमार शाहवाल के आदेश पर व्यापक सतर्कता एवं निगरानी अभियान चलाया गया। अभियान का संचालन एडिशनल एसपी लोकेश कुमार सिन्हा के निर्देशन में सीएसपी सागर ललित कश्यप और सीएसपी मकरोनिया अजय सनकत के नेतृत्व में किया गया।


इसके तहत शहर के सभी थाना प्रभारियों और देहात क्षेत्र के अनुभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त और रात्रिकालीन पेट्रोलिंग की। शहर के प्रमुख बाजार, भीड़-भाड़ वाले स्थान, धार्मिक स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान और संवेदनशील इलाके अभियान की प्राथमिकता रहे। रात में मोबाइल पेट्रोलिंग, फ्लैश चेकिंग और आकस्मिक नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई। हाईवे और प्रमुख मार्गों पर इंटरसेप्टर वाहनों के माध्यम से गति नियंत्रण और वाहन जांच भी प्रभावी रूप से की गई।


अभियान के दौरान पुलिस बल ने बॉडी-बॉर्न कैमरा का उपयोग करते हुए पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित की। कंट्रोल रूम के माध्यम से CCTV और पेट्रोलिंग वाहनों से लाइव फीड की निगरानी कर किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की गई। सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करते हुए पैदल गश्त के दौरान नागरिकों से संवाद किया गया, उनकी समस्याएं सुनी गईं और सुरक्षा संबंधी आवश्यक सुझाव साझा किए गए। इसके अलावा होटल, लॉज, ढाबे और निर्माण स्थलों पर कार्यरत मजदूरों का सत्यापन भी अभियान के साथ समानांतर रूप से किया गया।


पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। सागर पुलिस जिले में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण निष्ठा, सजगता और प्रतिबद्धता के साथ लगातार सक्रिय है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)