Thursday, January 8, 2026

LOGO

BREAKING NEWS
देशपंजाब सीएम ने किया अकाल तख्त का बार-बार अनादर, पद से दें तुरंत इस्तीफा: सिंह

पंजाब सीएम ने किया अकाल तख्त का बार-बार अनादर, पद से दें तुरंत इस्तीफा: सिंह

Post Media
News Logo
Peptech Time
6 जनवरी 2026, 08:53 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को लेकर कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय ने सीएम को तलब किया जाना कोई सामान्य या औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह सिख पंथ की सर्वोच्च तख्त संस्था और सिख रहत मर्यादा के प्रति बार-बार किए गए अनादर का असाधारण और गंभीर आरोप हैं। एक्स पर एक पोस्ट में आरपी सिंह ने कहा कि भले ही सोशल मीडिया पर प्रसारित कुछ वीडियो की पुष्टि न हुई हो, लेकिन सीएम मान के अपने शब्द और आचरण ही सिख समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाने के लिए पर्याप्त हैं।


उन्होंने साफ कहा कि कोई भी कॉमेडी, नशा या घमंड सिख पंथ की सर्वोच्च लौकिक सत्ता के प्रति अनादर को सही नहीं ठहरा सकता। बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि एक ऐसा सीएम जो आस्था का मजाक उड़ाए, सिख संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास करे और फिर संवैधानिक पद की आड़ लेकर जवाबदेही से बचे, वह पंजाब का शासन करने के योग्य नहीं है। उन्होंने इसे सत्ता का दुरुपयोग करार दिया और कहा कि इस तरह का व्यवहार न केवल निंदनीय है बल्कि राज्य की गरिमा के भी खिलाफ है।


आरपी सिंह ने कहा कि नैतिक और नैतिकता की वैधता खो चुके सीएम भगवंत मान को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। पंजाब को नेतृत्व में गरिमा और सम्मान चाहिए, न कि अपमान और विवाद। उन्होंने यह भी कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय के निर्देशानुसार सीएम मान को 15 जनवरी को सुबह 10 बजे सचिवालय के सामने उपस्थित होने के लिए कहा है। बीजेपी प्रवक्ता ने पोस्ट में आगे कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित क्लिप्स अत्यंत शर्मनाक और ईशनिंदात्मक बताई जा रही हैं, इसलिए वे उन्हें साझा नहीं कर रहे हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)