नेपाल में रनवे से फिसला विमान, 51 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे सवार, सभी सुरक्षित

Advertisement
नेपाल के भद्रपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा विमान हादसा होते-होते रह गया। काठमांडू से भद्रपुर जा रही बुद्धा एयर की फ्लाइट नंबर 901 लैंडिंग के दौरान अचानक रनवे से फिसलकर बाहर निकल गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में विमान में सवार सभी 51 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं।
विमान ने रात 8:23 बजे काठमांडू से उड़ान भरी थी। भद्रपुर एयरपोर्ट पर उतरते समय विमान अनियंत्रित होकर रनवे के किनारे कच्ची जमीन और घास वाले क्षेत्र में जा रुका। विमान के रनवे से उतरते ही यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई, लेकिन नेपाल पुलिस और एयरपोर्ट राहत टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, विमान को मामूली नुकसान पहुंचा है और किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। एयरलाइन ने आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि की है कि स्थिति नियंत्रण में है और तकनीकी टीम को काठमांडू से भद्रपुर भेज दिया गया है। यह विमान रात को भद्रपुर में ही रुकने वाला था और सुबह वापस काठमांडू के लिए उड़ान भरने वाला था, लेकिन अब तकनीकी जांच के बाद ही इसे सेवा में वापस लिया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर नेपाल में विमानन सुरक्षा और छोटे एयरपोर्ट्स के बुनियादी ढांचे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नेपाल का दुर्गम भूगोल और बदलता मौसम अक्सर उड़ानों के लिए चुनौती पेश करता रहा है। जुलाई 2024 में हुए सौर्या एयरलाइंस हादसे की यादें अभी ताजा ही थीं कि इस घटना ने सुरक्षा मानकों को लेकर चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल, संबंधित अधिकारी हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गए हैं।
