Wednesday, December 10, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशउत्तर प्रदेशयोगी सरकार का घुसपैठियों को खदेड़ने का प्लान तैयार, बनेगी बायोमेट्रिक प्रोफाइल

योगी सरकार का घुसपैठियों को खदेड़ने का प्लान तैयार, बनेगी बायोमेट्रिक प्रोफाइल

Post Media

File Photo

News Logo
Peptech Time
9 दिसंबर 2025, 09:33 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर से घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार कर लिया है, जो पूरे देश के लिए मॉडल के रूप में उभरकर सामने आएगा। योगी सरकार घुसपैठियों की पहचान के लिए हाईटेक मार्डन टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रही है, जिससे घुसपैठियों की प्रदेश में छुपकर रहने की कोशिशों को पूरी तरह से नाकाम किया जा सके। इतना ही नहीं, इन घुसपैठियों को जिन डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा, वहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।

योगी सरकार डिटेंशन सेंटर की सुरक्षा का ऐसा चक्रव्यूह तैयार कर रही है, जो अभेद होगा। सूत्रों की मानें तो योगी सरकार ने डिटेंशन सेंटर में रखे गए घुसपैठियों की विस्तृत बायोमेट्रिक प्रोफाइल तैयार करने का निर्णय लिया है। साथ ही इन सभी नामों को निगेटिव लिस्ट में दर्ज किया जाएगा। इन लिस्ट को देशभर में शेयर किया जाएगा ताकि दोबारा घुसपैठिए प्रदेश ही नहीं देश की सीमा में फिर घुस न सकें।

घुसपैठियों के फर्जी पहचान पत्रों की होगी गहन जांच, फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर भी होगी बड़ी कार्रवाई

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश से घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। सूत्रों की मानें तो अधिकारियों को घुसपैठियों की पहचान के लिए हाईटेक मार्डन टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने के निर्देश दिये हैं ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाए और हर हाल में घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें डिटेंशन सेंटर में शिफ्ट किया जाए। जानकारों की मानें तो हाईटेक टेक्नोलॉजी के जरिये घुसपैठियों के फर्जी पहचान पत्र के साथ किसी भी प्रकार के फर्जी सरकारी दस्तावेजों को स्कैन करने के साथ पूरा पिछला रिकार्ड खंगाला जाएगा। इससे यह पता चल सकेगा कि वह प्रदेश में कब से अपनी पहचान छुपाकर रह रहे हैं। इतना ही नहीं टेक्नोलॉजी से यह भी डाटा इक्ट्ठा किया जाएगा कि किस तरह घुसपैठियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार किये। सूत्रों की मानें तो योगी सरकार घुसपैठियों की पहचान करने के साथ उनके फर्जी दस्तावेजों की गहन जांच करेगी। इससे फर्जी दस्तावेजों को तैयार करने वाले गिराेह का भड़ाफोड़ करके कड़ी कार्रवाई की जाएगा। इससे दोबारा कोई भी व्यक्ति फर्जी दस्तावेज नहीं बनवा सकेगा।

घुसपैठियों की तैयार की जाएगी विस्तृत बायोमैट्रिक प्रोफाइल, निगेटिव लिस्ट में डाले जाएंगे सभी नाम

सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिटेंशन सेंटर में रखे गए घुसपैठियों की विस्तृत बायोमेट्रिक प्रोफाइल तैयार करने के निर्देश दिये हैं। इसके लिए इन घुसपैठियों की बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट, फेशियल रिकॉाग्निशन आदि की जाएगी। इसके बाद इन घुसपैठियों के नामों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी, इन सभी नामों को निगेटिव लिस्ट में दर्ज किया जाएगा। योगी सरकार के इस कदम से ये लोग आगे कभी भी आधार कार्ड जैसी किसी सरकारी पहचान प्रणाली में पंजीकरण नहीं करा पाएंगे। इतना ही नहीं लिस्ट को देश के अन्य राज्यों से भी शेयर किया जाएगा ताकि दोबारा कोई भी घुसपैठिया देश और प्रदेश की सीमा में प्रवेश न कर सकें। योगी सरकार की यह कार्यशैली और फुल प्रूफ प्लान पूरे देश के लिए मॉडल बनकर उभरेगा। योगी सरकार का यह प्लान एक बार फिर पूरे देश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्पष्ट नीति, गंभीरता और सटीक विजन को दर्शाएगा।

इतना ही नहीं, इन घुसपैठियों को जिन डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा, वहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। योगी सरकार डिटेंशन सेंटर की सुरक्षा का ऐसा चक्रव्यूह तैयार कर रही है, जो अभेद्य होगा।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)