logo

BREAKING NEWS
देशनई दिल्लीफ्लाइट में संकट की घड़ी में क्रू का साहस, सोशल मीडिया पर छाया मानवता का उदाहरण !

ADVERTISEMENT

फ्लाइट में संकट की घड़ी में क्रू का साहस, सोशल मीडिया पर छाया मानवता का उदाहरण !

Post Media

hioo

News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
25 अगस्त 2025, 11:30 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

 नई दिल्ली से बेंगलुरु जा रही जा रहे एक एअर इंडिया के विमान में अचानक एक महिला यात्री की तबीयत बिगड़ गई। इस स्थिति को विमान में मौजूद क्रू मेंबर ने जो फैसला लिया, उसके वजह से अब उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

दरअसल, इसी विमान में यात्रा कर रहे एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मामले का जिक्र किया है। यात्री ने पोस्ट में बताया कि विमान में उनकी सीट के पीछे वाली सीट पर बैठी एक महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसके नाक से लगातार खून निकलने लगा। इसके बाद पायलट और क्रू मेंबर द्वारा त्वरित चिकित्सा प्रक्रिया शुरू की गई, जो सराहनी है।

महिला को विमान में ही पहुंचाई गई मेडिकल सुविधा
बता दें कि मारियो दा पेन्हा नाम के एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आज रात नई दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली मेरी एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 2807 में एक बेहद चिंताजनक चिकित्सकीय स्थिति देखने को मिली। उन्होंने लिखा कि मेरे पीछे वाली सीट पर बैठी एक महिला की नाक से लगातार और बहुत अधिक खून निकलने लगा।

उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी होते ही फ्लाइट अटेंडेंट ने तुरंत एक्शन लिया और उसके शुरुआती सहायता प्रदान की गई। इस दौरान सर्जिकल दस्ताने पहने के साथ उन्होंने महिला की मदद की। किसी तरीके से स्थिति को कंट्रोल में लिया गया। यात्री ने कहा कि स्टाफ द्वारा सलीके से सर्जिकल दस्ताने को मेडिकल कचरे के बैग में रखा गया।

फ्लाइट समय से 16 मिनट पहले पहुंची
यात्री ने अपने पोस्ट में दावा किया है कि महिला को जल्दी मेडिकल सुविधा मुहैया हो सके, इसको देखते हुए पायलट ने थोड़ी तेजी दिखाई। विमान बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्धारित समय से 16 मिनट पहले उतरा। विमान के वहां पहुंचने से पहले ही चिकित्सक वहां मौजूद था, जिसने महिला को तुरंत सहायता पहुंचाई।

विमान में यात्रा कर रहे दा पेन्हा ने इस मदद के लिए एअर इंडिया के चालक दल और बेंगलुरु हवाई अड्डे के कर्मचारियों की सराहना की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि उड़ानों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुत धैर्य और कौशल की आवश्यकता होती है। जिसमें अधिकांश अनदेखी अक्सर देखने को मिलती है। हालांकि, एअर इंडिया और हवाई अड्डे के कर्मचारियों द्वारा आज रात की घटना से निपटने के तरीके के लिए आभार और सम्मान का एक नोट है। मुझे आशा है कि महिला जल्द ही ठीक हो जाएगी।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)