देवास में पेट्राेल पंप के कर्मचारी ने रची चौंकाने वाली साजिश...!

Advertisement
देवास। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप कैशियर से हुई करीब दो लाख रुपये की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना के बाद से फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और निगरानी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लूट की इस वारदात ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे, लेकिन समयबद्ध कार्रवाई से पुलिस को सफलता मिली है।
पुलिस जांच में सामने आया कि 13 दिसंबर की रात उज्जैन रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप के कैशियर आनंद देशमुख बिक्री की 1 लाख 99 हजार 980 रुपये की नकद राशि लेकर घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने बैग छीन लिया था। जांच में यह खुलासा हुआ कि इस वारदात की साजिश पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारी सूरज उर्फ सुर्या परमार ने रची थी, जिसे शादी के लिए पैसों की जरूरत थी। उसने अपने साथियों अरुण उर्फ करण मेवाती, मोहित उर्फ कालीचरण घावरी और विकास उर्फ तेजा सोलकी को कैशियर की दिनचर्या की जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लूटी गई राशि का बड़ा हिस्सा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और खरीदा गया सामान भी बरामद किया गया है।
