क्या पंकज चौधरी बनेंगे यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष?

Advertisement
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे, यह लगभग तय माना जा रहा है। शनिवार को उन्होंने लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। खास बात यह रही कि उनके अलावा किसी अन्य नेता ने नामांकन नहीं किया, जिससे उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है। पंकज चौधरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है, ऐसे में संगठन में उनके नाम पर पहले से ही सहमति दिख रही थी।
पंकज चौधरी के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित पार्टी के 10 वरिष्ठ नेताओं ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इससे यह साफ हो गया कि प्रदेश नेतृत्व पूरी तरह उनके समर्थन में खड़ा है और संगठन में किसी तरह का विरोध नहीं है।
अब औपचारिक घोषणा रविवार को की जाएगी। लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेंगे। इस घोषणा के साथ ही प्रदेश भाजपा को नया संगठनात्मक नेतृत्व मिल जाएगा, जिससे आने वाले चुनावी और राजनीतिक फैसलों में नई दिशा तय होने की उम्मीद जताई जा रही है।
