ऑस्कर की दावेदार फिल्म ‘होमबाउंड’ पर प्लेगरिज्म का आरोप, लेखिका पूजा चंगोइवाला ने धर्मा-नेटफ्लिक्स पर ठोका केस

Advertisement
भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजी गई फिल्म ‘होमबाउंड’ अब एक बड़े विवाद में घिर गई है। लेखिका और पत्रकार पूजा चंगोइवाला ने करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और नेटफ्लिक्स इंडिया पर अपनी किताब की नकल करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूजा का दावा है कि उनकी 2021 में प्रकाशित किताब ‘होमबाउंड’ से फिल्म का टाइटल ही नहीं, बल्कि सीन, डायलॉग, कहानी की संरचना और घटनाओं का क्रम तक कॉपी किया गया है। दोनों की कहानी कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के पलायन पर आधारित है।
15 अक्टूबर को भेजा था लीगल नोटिस
पूजा के मुताबिक उन्होंने 15 अक्टूबर को प्रोड्यूसर्स को लीगल नोटिस भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने बंबई हाईकोर्ट में मुकदमा दायर करने की तैयारी शुरू कर दी है।
कोर्ट में क्या मांग कर रही हैं पूजा?
पूजा चंगोइवाला की मांगें हैं –
फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन पर रोक
कॉपी किए गए कंटेंट को हटाने का आदेश
फिल्म का टाइटल बदलने का निर्देश
उन्हें मुआवजा दिया जाए
उनका कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट 2022 में बनी, जबकि उनकी किताब 2021 में प्रकाशित हो चुकी थी, ऐसे में इसे संयोग नहीं माना जा सकता।
धर्मा प्रोडक्शंस का जवाब
धर्मा प्रोडक्शंस की ओर से कहा गया है कि मामला कानूनी चैनल के जरिए सुलझाया जा रहा है।
फिल्म ‘होमबाउंड’ में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। निर्देशक नीरज घायवान की इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भारत की ओर से भेजा गया था और यह टॉप-15 शॉर्टलिस्ट में भी शामिल हो चुकी है।
