Sunday, December 21, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशअसम दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज पर राज्य के 25 बच्चों से परीक्षा पे चर्चा की

असम दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज पर राज्य के 25 बच्चों से परीक्षा पे चर्चा की

Post Media
News Logo
Peptech Time
21 दिसंबर 2025, 08:42 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी के असम दौरे का रविवार को दूसरा दिन है। 10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की शुरुआत से पहले पीएम मोदी गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज यात्रा कर रहे हैं। इसमें वे राज्य के 25 बच्चों से परीक्षा पे चर्चा भी कर रहे हैं। पीएम करीब 45 मिनट तक छात्रों से बातचीत की। इसके बाद पीएम मोदी डिब्रूगढ़ जिले में 10,600 करोड़ रुपए की लागत वाले ब्राउनफील्ड अमोनिया-यूरिया यूरिया प्लांट की नींव रखेंगे। इससे पूरे इलाके में किसानों को यूरिया आसानी से मिल सकेगी।



पीएम मोदी नामरूप में ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉर्प लिमिटेड के मौजूदा परिसर में नए फर्टिलाइजर यूनिट की आधारशिला रखेंगे। भूमि पूजन के बाद पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। 126 सदस्यों वाली असम विधानसभा के चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है। ये पिछले चार महीने में उनका दूसरा दौरा है। चुनाव से तीन महीने पहले वे राज्य में कुल 15,600 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने गुवाहाटी में 5000 करोड़ की लागत वाली लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया था।



पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा के बाद शहीद स्मारक पहुंचे। जहां 1985 में अवैध प्रवासियों के खिलाफ असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आंदोलन के पहले शहीद खरगेश्वर तालुकदार की प्रतिमा पर माला पहनाई। छह साल तक चले आंदोलन के 860 शहीदों की याद में यहां एक दीया हमेशा जलता रहता है। 170 करोड़ रुपए की लागत से बने इस स्मारक में पानी के कुंड, ऑडिटोरियम, प्रेयर रूम, साइकिल ट्रैक और साउंड एंड लाइट शो जैसी सुविधाएं हैं, जो असम आंदोलन और राज्य के इतिहास के कई पहलुओं को उजागर करेगा।
पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर शनिवार से 2 दिनों के लिए ब्रह्मपुत्र नदी पर फेरी सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। परीक्षा पे चर्चा से पहले पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई। नदी पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान सुबह से ही गश्त करते दिखे। इवेंट में भाग लेने वाले छात्रों को कामरूप मेट्रोपॉलिटन, मोरीगांव, डिब्रूगढ़, कछार, श्रीभूमि, बक्सा, दीमा हसाओ, कोकराझार, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग और नलबाड़ी जिलों के स्कूलों से चुना गया था।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)