Sunday, December 21, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशनमो भारत ट्रेन में आपत्तिजनक हरकत: वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

नमो भारत ट्रेन में आपत्तिजनक हरकत: वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

Post Media
News Logo
Peptech Time
21 दिसंबर 2025, 09:43 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

गाजियाबाद से मेरठ खंड पर चलने वाली रैपिड रेल नमो भारत ट्रेन में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। चलती ट्रेन के अंदर एक युवक और युवती ने आपत्तिजनक हरकतें कीं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों यात्री सीट पर बैठे हुए अश्लील व्यवहार कर रहे हैं। यह घटना 24 नवंबर की बताई जा रही है, जब ट्रेन मोदीनगर (उत्तर) स्टेशन की ओर जा रही थी। बैकग्राउंड में ट्रेन की घोषणाएं भी स्पष्ट सुनाई दे रही हैं, जो वीडियो की प्रामाणिकता की ओर इशारा करती हैं। हालांकि ईएमएस इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।


वीडियो में एक अन्य यात्री भी दो सीट पीछे बैठा दिखाई दे रहा है। घटना के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है। पुलिस अधिकारियों ने संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के अधिकारियों से संपर्क कर सच्चाई का पता लगाएं। ग्रामीण जोन के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अब इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि यदि वीडियो सही पाया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर खुलासा किया कि यह वीडियो पिछले महीने 24 नवंबर का है। मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई थी और कुछ कार्रवाई भी की गई। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि वीडियो में दिख रहा जोड़ा ट्रेन स्टाफ का हिस्सा नहीं था। साथ ही, ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज किसी अन्य यात्री ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर ली और उसे सोशल मीडिया पर लीक कर दिया। अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को सार्वजनिक स्थानों पर उचित व्यवहार के लिए जागरूक करने हेतु अभियान चलाने की तैयारी की जा रही है। यह घटना सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों के व्यवहार और निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। सोशल मीडिया पर लोग इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। साथ ही, ट्रेनों में सीसीटीवी फुटेज की सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। फिलहाल जांच जारी है और आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर तय की जाएगी। ऐसी घटनाएं सार्वजनिक परिवहन की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं और यात्रियों में असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)