नया साल सेलिब्रेशन से पहले दरिंदगी की आशंका, संदिग्ध हालत में बेहोश मिलीं नर्सिंग छात्राएं

Advertisement
छतरपुर। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खजरी मोहल्ले में मंगलवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किराए के मकान में दो युवतियां संदिग्ध और बेहोशी की हालत में मिलीं। दोनों युवतियां महिला एवं बाल विकास विभाग के 'वन स्टॉप सेंटर' में रह रही थीं और शेडमैप (CEDMAP) केंद्र पर नर्सिंग कोर्स का प्रशिक्षण ले रही थीं। घटना की सूचना मिलते ही निर्भया मोबाइल की टीम मौके पर पहुँची और युवतियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक जाँच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों ने इस मामले में किसी गंभीर वारदात की ओर इशारा किया है, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।
किराए के कमरे में शराब और उत्पात का मंजर
जानकारी के अनुसार, खजरी मोहल्ला निवासी घनश्याम पटेल ने अपना मकान करीब पांच माह पूर्व ऑटो चालक कृष्णकांत ठाकुर को किराए पर दिया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम इस मकान में दो युवक और दो युवतियां आए थे। मकान मालिक, जो एक रिश्तेदार के निधन के कारण बाहर गए हुए थे, जब वापस लौटे तो उन्होंने कमरों में शराब की बोतलें और दोनों युवतियों को बदहवास हालत में पाया। आरोप है कि वहां जमकर शराब पी गई और उत्पात मचाया गया, जबकि युवतियों को इस हालत में छोड़कर दोनों युवक मौके से फरार हो गए।
जबरन शराब पिलाने और मारपीट के आरोप
जिला अस्पताल में भर्ती युवतियों में से एक की हालत में मामूली सुधार हुआ है, जबकि दूसरी अब भी बेहोश है। अस्पताल की महिला कर्मचारियों और सफाई कर्मियों के अनुसार, जब युवतियों को लाया गया, उस समय उनके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। इलाज के दौरान एक युवती ने रोते हुए आपबीती सुनाई कि उन्हें जबरन शराब पिलाई गई और उनके साथ मारपीट की गई। वह आगे की घटना बताने की हिम्मत नहीं जुटा सकी, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। वन स्टॉप सेंटर से सुबह काउंसलिंग और ट्रेनिंग के लिए निकली इन युवतियों का शाम को इस हाल में मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई
जिला अस्पताल के डॉक्टर आरिफ ने बताया कि दोनों युवतियों का सघन उपचार किया जा रहा है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। वहीं, महिला पुलिस अधिकारी वंदना गौर ने अस्पताल पहुँचकर पीड़ितों के बयान लेने का प्रयास किया, लेकिन बेहोशी और सदमे के कारण फिलहाल विस्तृत बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी है और किराएदार से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और बयान दर्ज होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।
