क्या नौगांव की सड़कों पर गूंजा ये गुस्सा बेवजह था?

Peptech Time
11 दिसंबर 2025, 11:15 am IST
Peptech Time11 दिसंबर 2025, 11:15 am IST
Advertisement
नौगांव आज पूरी तरह बंद रहा, कारण था IAS संतोष बर्मा की कथित अभद्र टिप्पणी। विरोध में हिंदू सनातनी योद्धा संगठन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग शांतिपूर्ण रैली में शामिल हुए। बाजार और व्यापारियों ने खुद आगे आकर अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और समर्थन जताया।
रैली नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए धरना स्थल तक पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से IAS संतोष बर्मा पर तत्काल FIR दर्ज करने की मांग की। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन जारी रहेगा।
