नौगांव में मेला महा उत्सव क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, लोकल मुकाबलों से हुई शुरुआत

Advertisement
मध्यप्रदेश के नौगांव स्थित राजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में मेला महा उत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाले अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत बुधवार को लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट से भव्य रूप से हुई। टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। सुबह 11 बजे उद्घाटन मुकाबला केजीएन क्लब और सरस्वती क्लब के बीच खेला गया, जिसमें केजीएन क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। पहले दिन कुल चार मुकाबले खेले गए। लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में करीब 74 टीमें भाग ले रही हैं, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 1 तारीख को खेला जाएगा। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी, क्रीड़ा सभापति ज्योति अमित तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अंजू सक्सेना सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर अनूप तिवारी ने कहा कि नागरिकों के सहयोग से मेला महा उत्सव पिछले 70 वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है, जो नगर की सांस्कृतिक और खेल परंपरा को सशक्त बनाए हुए है। वहीं पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने कहा कि भविष्य में अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में किसी वरिष्ठ व नामचीन क्रिकेटर को आमंत्रित करने का प्रयास किया जाएगा और स्टेडियम में चल रहे विकास कार्यों के तहत जल्द ही नया पवेलियन भी बनकर तैयार होगा।
