कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहा उत्तर भारत, दो दर्जन राज्यों में घना कोहरा

Winter Day in MP
Advertisement
नई दिल्ली। उत्तर भारत इन दिनों ठंड की चपेट में है। रविवार को राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे कम पारा रहा। करौली में 2.4, सीकर में 3.5, पाली में 3.6 और दौसा में 3.9 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। पंजाब-हरियाणा में भी ठिठुरन कम नहीं। हिसार में 2.5 डिग्री, फरीदकोट में 3.4, पटियाला में 4.6 और अमृतसर-लुधियाना में 4.4 डिग्री पारा गिरा। लोग अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे गुजर-बसर कर रहे हैं।
इस कड़ाके की ठंड की वजह ऊपरी वायुमंडल में जेट स्ट्रीम हवाएं हैं। ये जमीन से 12.6 किलोमीटर ऊंचाई पर चलती हैं और इस बार इनकी रफ्तार 262 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई। इससे ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में घुस रही हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में अगले 5 दिन तापमान में और गिरावट आएगी। रातें और ठंडी होंगी।
साथ ही 23 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट है। दृश्यता बेहद कम होने से ट्रेनें और फ्लाइट्स प्रभावित हैं। रविवार को 13 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। DGCA ने 10 दिसंबर से 10 फरवरी तक को फॉग विंडो घोषित की है। इस दौरान कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानें देरी से चलेंगी या रद्द हो सकती हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि जरूरी हो तभी बाहर निकलें। गर्म कपड़े पहनें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। ठंड और कोहरे का यह दौर अभी कुछ दिन और जारी रहेगा।
