Friday, December 26, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
खेल समाचारनीरज चोपड़ा–हिमानी मोर का करनाल में भव्य रिसेप्शन, कपल ने हाथ में हाथ डालकर ली एंट्री

नीरज चोपड़ा–हिमानी मोर का करनाल में भव्य रिसेप्शन, कपल ने हाथ में हाथ डालकर ली एंट्री

Post Media
News Logo
Peptech Time
26 दिसंबर 2025, 02:11 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की शादी के बाद आज गुरुवार को करनाल शहर के द ईडन जन्नत हॉल में रिसेप्शन आयोजित किया गया। दोपहर तक मेहमान होटल पहुंचने लगे थे, इसके बाद नीरज और उनकी पत्नी हिमानी मोर ने हाथ में हाथ डालकर शानदार एंट्री ली। इस दौरान कपल का पहला एंट्री वीडियो भी सामने आया, जिसमें नीरज इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में नजर आए, वहीं हिमानी ने मैरून रंग का डिजाइनर लहंगा-चोली पहना हुआ था।


स्टेज पर नीरज ने अपनी ड्रेस की अपर पॉकेट में मैरून पॉकेट स्क्वेयर लगाया था, जो हिमानी के आउटफिट से मैच कर रहा था। वेडिंग शूट के विजुअल्स भी रिसेप्शन के दौरान दिखाए गए। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े शादी के पलों को याद करते और आपस में बातचीत करते दिखाई दिए। मेहमानों में कपल के साथ फोटो खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने की होड़ लगी रही।


गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से 16 जनवरी 2025 को शादी की थी। आयोजन की पूरी जिम्मेदारी मुंबई की एक विशेष टीम ने संभाली है। रिसेप्शन से पहले नीरज और हिमानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से न्योता दे चुके थे।


रिसेप्शन में देर रात मुख्यमंत्री नायब सैनी, विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, पुंडरी विधायक सतपाल झंब, रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा और हरियाणवी कलाकार रेनू दूहन समेत कई हस्तियां शामिल हुईं, जिन्होंने नवदंपती को शुभकामनाएं दीं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)