आव्रजन कानून उल्लंघन में अमेरिका से 75 नेपाली नागरिक को काठमांडू लाया गया

Advertisement
अवैध रूप से अमेरिका में रहकर वहां के आव्रजन कानून का उल्लंघन करने के आरोप में एक साथ 75 नेपाली नागरिकों को डिपोर्ट किया गया है। ये सभी ओम्नी एयर इंटरनेशनल के विमान से आज सुबह काठमांडू पहुंचे हैं।
डिपोर्टेशन की तैयारी के दौरान अमेरिकी आव्रजन विभाग ने वाशिंगटन डीसी स्थित नेपाली दूतावास के साथ इन नागरिकों के संबंध में पत्राचार किया था। भारत की राजधानी नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते आई इस उड़ान में 75 ऐसे नेपाली नागरिक सवार थे, जिन्हें ‘अवैध’ प्रवासी बताया गया है। यह विमान बाल्टिमोर से बुल्गारिया की राजधानी सोफिया होते हुए नई दिल्ली पहुंचा था।
विमानस्थल आव्रजन विभाग के प्रमुख गोविंद रिजाल ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार बुधवार सुबह 5 बजे बाल्टिमोर से उड़ान भरने वाली ओम्नी एयर इंटरनेशनल की चार्टर उड़ान संख्या ओएई 3876 आज सुबह 3:30 बजे काठमांडू पहुंची। डिपोर्ट किए गए इन नेपाली नागरिकों का बयान दर्ज कर उन्हें बाहर निकलने दिया गया।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद अमेरिका की आव्रजन नीति में आए बदलाव के कारण अब तक 300 से अधिक नेपाली नागरिकों को पहले ही डिपोर्ट किया जा चुका है।
