नौगांव वॉरियर्स ने जीता लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब, खजांची स्पोर्टिंग को दी शिकस्त

Cricket Ground Nowgong
Advertisement
छतरपुर। खेल प्रतिभाओं को मंच देने और युवाओं में खेल भावना जाग्रत करने के लिए नौगांव के राजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में चल रहे लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल बुधवार को नौगांव वॉरियर्स और खजांची स्पोर्टिंग के बीच खेला गया, जिसमें नौगांव वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और खिताब अपने नाम कर लिया।
फाइनल मैच में खजांची स्पोर्टिंग ने पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित ओवरों में जुझारू खेल दिखाते हुए 142 रन बनाए और नौगांव वॉरियर्स के सामने जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी नौगांव वॉरियर्स ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की इस धमाकेदार जीत पर स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। टूर्नामेंट को सुचारू और सफल बनाने में क्रीड़ा सभापति अमित तिवारी और थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे की सराहनीय भूमिका रही। उनके निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन से ही खेल के मैदान पर अनुशासन और खेल भावना का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। टूर्नामेंट के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। आयोजन से पूर्व रात्रि में पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने स्वयं स्टेडियम और नौगांव क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।
