मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: रामेश्वरम और मदुरई के लिए निकले आधा दर्जन तीर्थ यात्री

तीर्थ यात्रा पर जाते हुए तीर्थ यात्री
Advertisement
बिजावर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जानकी निवास मंदिर बिजावर से रामेश्वरम और मदुरई के लिए विधायक राजेश शुक्ला ने माला पहनाकर 6 तीर्थ यात्रियों को रवाना किया। सुबह सात बजे सभी 6 तीर्थ यात्री रवाना हुए।
इस मौके पर विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग इस योजना के तहत तीर्थ दर्शन कर रहे हैं। इस योजना के तहत आज बिजावर से 6 लोगों को रवाना किया गया है।
इस मौके पर नगर परिषद के सीएमओ, विधायक क्लब के 50 लोगों ने तीर्थ यात्रियों को रवाना करने पहुँचे और सभी ने तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएँ दीं। तीर्थ दर्शन के लिए जाने वालों में मठु प्रजापति, भागवती प्रजापति, राजकिशोर सोनी, भूपेंद्र सिंह परिहार, भरोसा पटेल, रामगोपाल विश्वकर्मा शामिल हैं।
