धर्म एवं ज्योतिषमहाकालेश्वर मंदिर में वर्षांत पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भस्म आरती के लिए विशेष व्यवस्था
महाकालेश्वर मंदिर में वर्षांत पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भस्म आरती के लिए विशेष व्यवस्था

Peptech Time
25 दिसंबर 2025, 02:08 am IST
Peptech Time25 दिसंबर 2025, 02:08 am IST
Advertisement
उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में वर्षांत के अवसर पर आज भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 4 बजे होने वाली विश्वप्रसिद्ध भस्म आरती में देश के कोने-कोने से भक्त शामिल हुए। मंदिर समिति के अनुसार आज सामान्य दिनों की तुलना में दोगुनी संख्या में दर्शनार्थी पहुँचे।
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने गर्भगृह में प्रवेश की समयसीमा तय की है और मंदिर परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल, महिला स्वयंसेवकों और मेडिकल टीम की तैनाती की गई है। ऑनलाइन दर्शन टिकट धारकों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शीतलहर से बचाव हेतु अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। भक्तों का कहना है कि वर्षांत पर बाबा महाकाल के दर्शन से नए साल की सकारात्मक शुरुआत होती है।
