मंदसौर में कांग्रेस नेत्री के घर में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला
Advertisement
मंदसौर। शहर के गोल चौराहा क्षेत्र में एक मकान में भीषण आगजनी की घटना सामने आई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की तेज लपटें और धुएं का गुबार दूर तक दिखाई दिया। मकान के निचले हिस्से में स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में आग लगने के बाद आग तेजी से ऊपर के हिस्से तक फैल गई। घटना के दौरान घर में फंसे लोगों और पालतू जानवरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
यह मकान कांग्रेस नेत्री राखी सत्रावाला का बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, हालांकि शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसडीएम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सीएसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घर में रखे गैस सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकलवाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी में भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
