Tuesday, December 30, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
विदेशमैंने अब तक आठ संघर्षों को खत्म करवाया लेकिन इसका श्रेय मुझे नहीं दिया जाता

मैंने अब तक आठ संघर्षों को खत्म करवाया लेकिन इसका श्रेय मुझे नहीं दिया जाता

Post Media
News Logo
Peptech Time
30 दिसंबर 2025, 10:17 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ द्विपक्षीय बैठक में भारत-पाकिस्तान संघर्ष को खत्म कराने के अपने दावे को फिर दोहराया है। सोमवार को मार-ए-लागो में नेतन्याहू और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ द्विपक्षीय बैठक में ट्रंप ने कहा कि ‘व्हाइट हाउस’ में अपने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में उन्होंने अब तक आठ युद्ध रुकवाए हैं।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच युद्ध रुकवाया, दोनों देशों को ट्रैरिफ लगाने की धमकी दी, साथ ही अन्य संघर्षों को भी खत्म किया, लेकिन इसका श्रेय उन्हें नहीं दिया जाता है। इसके बाद ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने के दावे को भी दोहराया। ट्रंप ने कहा कि अब तक आठ युद्धों का निपटारा किया... अजरबैजान को लेकर पुतिन ने मुझसे कहा था कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि आपने वह युद्ध सुलझा दिया क्योंकि मैं 10 साल से कोशिश कर रहा था और मैंने सचमुच इसे एक ही दिन में सुलझा दिया।


अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वे व्यापार करते हैं। मैंने कहा हम आपको व्यापार से अलग कर देंगे। अब कोई व्यापार नहीं। दोनों से...फिर मैंने 200 फीसदी टैरिफ लगा दिया...अगले दिन उन्होंने फोन किया और 35 साल की लड़ाई रोक दी। ट्रंप ने नेतन्याहू के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक से पहले कहा कि क्या इसका श्रेय मुझे मिलता है? नहीं। मैंने आठ युद्ध रुकवाए। भारत और पाकिस्तान के बारे में क्या ख्याल है...तो मैंने उनमें से आठ युद्ध रुकवाए और मैं आपको बाकी के बारे में फिर कभी बताऊंगा।


ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वाशिंगटन की मध्यस्थता में रातभर बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। उसके बाद से ट्रंप 70 से ज्यादा बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त कराया है। हालांकि भारत ने किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से लगातार इनकार किया है। भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया था। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के जवाब में की गई थी।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)