फिर शर्मसार हुआ मध्यप्रदेश: स्टेट लेवल कबड्डी खिलाड़ी को एमडी देकर गैंगरेप...!

Advertisement
इंदौर। शहर में एक स्टेट लेवल कबड्डी खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी एजाज खान और उसके दोस्तों ने उसे एमडी नशा देकर बारी-बारी दुष्कर्म किया। सबसे हैरान करने वाली बात यह कि ये वारदातें उसके चार साल के मासूम बच्चे के सामने हुईं।
पीड़िता ने बताया कि वह एजाज खान के साथ रह रही थी। इसी दौरान एजाज और उसके साथियों ने उसे नशा कराया और लगातार दुष्कर्म किया। पीड़िता कभी स्टेट लेवल कबड्डी खिलाड़ी रह चुकी है। उसका नेशनल स्तर पर चयन भी हुआ था, लेकिन पिता की बीमारी के कारण वह आगे खेल नहीं पाई।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पीड़िता लसूडिया थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। लसूडिया पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में जीरो एफआईआर दर्ज की और जांच के लिए मामला खजराना थाने ट्रांसफर कर दिया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश और पूछताछ में जुटी है।
यह घटना समाज में महिलाओं और खिलाड़ियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। एक मां और पूर्व खिलाड़ी के साथ बच्चे के सामने ऐसी वारदात बेहद शर्मनाक है। पीड़िता को न्याय मिले, इसके लिए संगठन दबाव बना रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है और जल्द कार्रवाई होगी।
