मयूर कॉलोनी में घुसे तेंदुए का 4 घंटे बाद सुरक्षित रेस्क्यू, इलाके में मचा हड़कंप

Advertisement
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के संजीत नाका क्षेत्र स्थित मयूर कॉलोनी में घुसे एक तेंदुए को वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। सुबह करीब 8 बजे तेंदुआ कॉलोनी की गलियों में दौड़ता हुआ दिखाई दिया और बाद में एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और दहशत के कारण लोग अपने घरों में दुबक गए। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची, तेंदुआ जिस गली में था वहां बैरिकेडिंग कर आवाजाही बंद की गई और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लोग अपने घरों की छतों से कार्रवाई देखते रहे। वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन से तेंदुए को बेहोश कर सावधानीपूर्वक उसे पिंजरे में बंद किया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। तेंदुए के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद कॉलोनीवासियों ने राहत की सांस ली।
