logo

BREAKING NEWS
खेल समाचारक्रिकेटKKR ने टिम साउदी को बनाया नया बॉलिंग कोच: IPL में 5 टीमों का किया प्रतिनिधित्व, इंटरनेशनल क्रिकेट में झटके 770+ विकेट

ADVERTISEMENT

KKR ने टिम साउदी को बनाया नया बॉलिंग कोच: IPL में 5 टीमों का किया प्रतिनिधित्व, इंटरनेशनल क्रिकेट में झटके 770+ विकेट

Post Media

IPL में 5 टीमों के लिए खेले

News Logo
Peptech Time, Chhatarpur
14 नवंबर 2025, 12:46 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/X
Copy Link

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स ने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी को अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने इसकी घोषणा शुक्रवार को की। IPL 2026 के लिए 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होना है और उससे पहले 15 नवंबर तक सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी करनी है। उसी प्रक्रिया से पहले KKR ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव करते हुए साउदी को शामिल किया है।

टिम साउदी ने अपने IPL करियर में 54 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 37.06 की औसत से 47 विकेट लिए हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और KKR सहित पांच टीमों के लिए खेले हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर 776 विकेट लिए हैं। उन्होंने 104 टेस्ट में 391, 161 वनडे में 221 और 126 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 164 विकेट अपने नाम किए हैं। वे 4 वनडे वर्ल्ड कप, 7 टी-20 वर्ल्ड कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-21 के फाइनल का हिस्सा रहे हैं।

इससे एक दिन पहले कोलकाता ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को 2026 सीजन के लिए सहायक कोच नियुक्त किया था। वॉटसन 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में 10,000 से ज्यादा रन बनाए और सभी फॉर्मेट में 280 से अधिक विकेट लिए। वॉटसन ने कहा कि वह टीम को एक और खिताब दिलाने के लिए कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)