खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में घुसकर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे-बहू ने पहनाई माला, प्रोटोकॉल तोड़ने पर विवाद

MLA Golu Shukla Son With Wife
Advertisement
इंदौर। इंदौर विधानसभा-3 से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का परिवार एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार विवाद शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर से जुड़ा है, जहां विधायक के बड़े बेटे अंजनेश शुक्ला और बहू सिमरन ने गर्भगृह में घुसकर एक-दूसरे को माला पहनाई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। यह घटना 11 दिसंबर को हुई शादी के अगले दिन 12 दिसंबर को दर्शन के दौरान हुई।
गर्भगृह में प्रवेश पर लगा है प्रतिबंध
गौरतलब है कि कोरोना काल से ही खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद विधायक पुत्र और बहू ने गर्भगृह में प्रवेश किया और माला पहनाई, जिससे अब मंदिर प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
छोटे बेटे का भी रहा है प्रोटोकॉल तोड़ने का इतिहास
यह पहली बार नहीं है जब विधायक शुक्ला के परिवार पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है। विधायक के छोटे बेटे रुद्राक्ष शुक्ला भी इससे पहले जुलाई 2025 में उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुस चुके थे। उस समय मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, तो रुद्राक्ष ने उन्हें धमकाया था। विधायक गोलू शुक्ला भी उस घटना के दौरान मौजूद थे। उस विवाद के बाद विधायक शुक्ला ने दावा किया था कि कलेक्टर और मंदिर प्रशासक ने उन्हें 5 लोगों के लिए परमिट दिया था, और बिना परमिशन वे कोई काम नहीं करते हैं। रुद्राक्ष देवास के टेकरी माता मंदिर में भी प्रोटोकॉल तोड़ चुके हैं।
