ADVERTISEMENT
2026 में कटनी में होगा यह बड़ा धार्मिक आयोजन...?

कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए आयोजन समिति के सदस्य
Advertisement
कटनी। शहर के प्रतिष्ठित रंगनाथ मंदिर परिसर में आगामी 31 जनवरी से 6 फरवरी तक सुप्रसिद्ध संत इन्द्रेश जी महाराज की सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई, जिसमें कथा की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और विभिन्न तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिसर में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। पेयजल की समुचित व्यवस्था, पार्किंग स्थल का निर्धारण, सुव्यवस्थित बैठने की व्यवस्था, प्रसाद वितरण केंद्र तथा सुरक्षा प्रबंधन को लेकर जिम्मेदारियाँ निर्धारित कर दी गई हैं। प्रतिदिन कथा का समय तय करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी भी अलग-अलग सदस्यों को सौंपी गई।
समिति सदस्यों ने बताया कि कथा के दौरान प्रतिदिन भजन-संध्या, संकीर्तन और सत्संग जैसे आध्यात्मिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र होंगे। आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु मंदिर परिसर में विशेष सजावट, आकर्षक लाइटिंग तथा साफ-सफाई का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। पूरा परिसर धार्मिक वातावरण से सराबोर करने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्य, समाजसेवी, मंदिर प्रबंधन के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने उत्साहपूर्वक बताया कि सात दिवसीय यह कथा न केवल आध्यात्मिक वातावरण को पवित्र बनाएगी, बल्कि समाज में धार्मिक-सांस्कृतिक चेतना भी प्रबल करेगी।

