बांग्लादेशी क्रिकेट, खिलाड़ियों या देश का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं

Advertisement
मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को उसके खेल मंत्रालय ने कहा है कि देश के टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट कराए जाएं, क्योंकि मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के कहने पर आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है। शाहरुख खान की आईपीएल टीम केकेआर ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज को रिलीज कर दिया है, जिन्हें पिछले महीने अबू धाबी में हुई नीलामी में 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा गया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीसीबी के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने इमरजेंसी बोर्ड बैठक के बाद कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की, लेकिन सरकार के सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि उन्होंने बोर्ड को कहा है कि आईसीसी से बांग्लादेश के चार लीग मैच, जिसमें से तीन कोलकाता में और एक मुंबई में खेलना जाना है उसे श्रीलंका शिफ्ट करने को कहें। नजरुल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि खेल मंत्रालय के सलाहकार के तौर पर मैंने क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को कहा है कि पूरे मामले को लिखित में आईसीसी को समझाएं।
नजरुल ने कहा कि उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सलाहकार से भी कहा है कि बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेशी क्रिकेट, खिलाड़ियों या देश का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुलामी के दिन खत्म हो गए। बीसीबी में भी हैरानी है कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के ढाका में पूर्व पीएम खालिदा जिया के जनाजे में शामिल होने के बाद हालात ऐसे हो गए। बीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि बीसीबी ने भारत के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल इसलिए जारी किया था क्योंकि माहौल अच्छा था, लेकिन अब हमें भारतीय बोर्ड से ऑफिशियल कन्फर्मेशन चाहिए कि मुस्तफिजुर का कॉन्ट्रैक्ट क्यों रद्द किया गया।
उन्होंने लिखा कि अगर कोई बांग्लादेशी क्रिकेटर, कॉन्ट्रैक्ट में होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता तो बांग्लादेश की टीम भी भारत जाकर वर्ल्ड कप खेलने में सुरक्षित महसूस नहीं करेगी। उन्होंने लिखा- मैंने बोर्ड को औपचारिक रूप से अनुरोध करने को भी कहा है कि बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में कराए जाएं। हालांकि बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि टूर्नामेंट में सिर्फ एक महीना बचा है, ऐसे में मैच शिफ्ट करना नामुमकिन है। सूत्र ने कहा कि आप किसी की मर्जी से मैच नहीं बदल सकते। ये लॉजिस्टिकली बहुत मुश्किल है। बाकी टीमों के टिकट और होटल सब बुक हो चुके हैं। हर दिन तीन मैच होते हैं, इसका मतलब एक मैच श्रीलंका में होगा। ब्रॉडकास्ट क्रू भी है। ये कहना आसान है, लेकिन करना मुश्किल। पाकिस्तान पहले ही श्रीलंका में अपने वर्ल्ड कप मैच खेल रहा है। हालांकि, ये पहले ही तय हो गया था।
