Friday, December 26, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशइंदौर फिल्म 'बंटी-बबली' से प्रेरित होकर चोर बना प्रेमी जोड़ा, कर डाली लाखों की चोरी...!

फिल्म 'बंटी-बबली' से प्रेरित होकर चोर बना प्रेमी जोड़ा, कर डाली लाखों की चोरी...!

Post Media
News Logo
Peptech Time
26 दिसंबर 2025, 05:08 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी सिलिकॉन सिटी में हुई 15 लाख रुपये की सनसनीखेज चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया है। फिल्म 'बंटी-बबली' से प्रेरित होकर इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि शिक्षित युवा हैं जिनकी AI के चलते नौकरी चली गई और उन्होंने खर्चे पूरे करने के लिए चोरी को अंजाम दिया।


पकड़े गए आरोपियों की पहचान 18 वर्षीय प्रियांशु और अंजना के रूप में हुई है, जो मूलतः मंडला जिले के रहने वाले हैं। इस चोरी का खुलासा करते हुए डीसीपी कृष्ण लालचंदानी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि आरोपी प्रियांशु इंदौर में ही टीसीएस कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर था, लेकिन हाल ही में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के कारण हुई छंटनी में उसकी नौकरी चली गई थी। वहीं, अंजना इंदौर में रहकर NEET की तैयारी कर रही है। आर्थिक तंगी और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दोनों ने चोरी की योजना बनाई। डीसीपी लालचंदानी के मुताबिक दोनों आरोपी कक्षा 6 से साथ पढ़ रहे हैं।


वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने करीब एक हफ्ते तक सिलिकॉन सिटी स्थित मे 'श्री ज्वेलर्स' की शॉप की रेकी की।वहीं कुछ दिन पहले उन्होंने उसी दुकान से कुछ सामान खरीदा ताकि दुकान की व्यवस्था समझ सकें। प्रियांशु और अंजना ने रेकी के लिए अपने साथ रहने वाले एक अन्य कपल की स्कूटर का उपयोग किया। जहां पुलिस को इसी स्कूटर के जरिए अहम सुराग मिला, जिसका पीछा करते हुए टीम आरोपियों के मंडला स्थित घर तक जा पहुंची।इधर दोनों आरोपियों ने दुकान से करीब 15 लाख रुपये के जेवर चोरी किए थे, जिन्हें वे इंदौर के सराफा बाजार में बेचने की फिराक में थे, लेकिन उन्हें बच्चा समझकर खरीददारों ने सामान नहिं खरीदा और दोनों क्रिसमस मनाने मंडला निकल गए।


पुलिस ने दोनों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनो को भोपाल रेल्वे स्टेशन से पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से चोरी का शत-प्रतिशत माल बरामद कर लिया है। महज 18 साल की उम्र में करियर की शुरुआत करने वाले इन युवाओं का अपराध की दुनिया में कदम रखना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)