अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया की गिरावट

Peptech Time
24 दिसंबर 2025, 12:53 pm IST
Peptech Time24 दिसंबर 2025, 12:53 pm IST
Advertisement
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को भारतीय रुपया 13 पैसे की गिरावट के साथ ही 89.76 पर बंद हुआ। आज सुबह भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 89.51 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो मंगलवार के बंद भाव 89.63 की तुलना में 12 पैसे अधिक है। वहीं अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआत में 89.56 पर खुला और कारोबार के दौरान 89.65 तक भी पहुंचा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बाजार में लगभग 3 लाख करोड़ रुपये की पर्याप्त नकदी उपलब्ध कराने की घोषणा ने रुपये को मजबूती दी। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की ताकत को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 फीसदी नीचे आकर 97.87 पर रहा।
