Wednesday, December 17, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशअब पाकिस्तान और चीन की पनडुब्बियों को समुद्र में ही नष्ट करेगा 'रोमियो' हेलीकॉप्टर

अब पाकिस्तान और चीन की पनडुब्बियों को समुद्र में ही नष्ट करेगा 'रोमियो' हेलीकॉप्टर

Post Media
News Logo
Peptech Time
17 दिसंबर 2025, 10:11 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

अब पाकिस्तान और चीन की पनडुब्बियों को खोज कर समुद्र में ही मारना भारत के लिए आसान हो गया है, क्योंकि नौसेना ने बुधवार को गोवा के आईएनएस हंसा में एमएच-60आर 'रोमियो' हेलीकॉप्टर की दूसरी स्क्वाड्रन शुरू कर दी है। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी की मौजूदगी में आईएनएएस 335 की कमीशनिंग भारतीय नौसेना के आधुनिकीकरण और समुद्री क्षमता बढ़ाने की लगातार कोशिशों में से एक है। इससे भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत की समुद्री युद्धक क्षमता और मजबूत होगी।

नौसेना प्रमुख एडमिरल त्रिपाठी ने आज अमेरिकी एमएच-60आर सीहॉक बहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर की दूसरी स्क्वाड्रन गोवा के आईएनएस हंसा में शुरू की। इस स्क्वाड्रन को आईएनएएस 335 के नाम से जाना जाएगा, जबकि पिछले साल मार्च में शुरू की गई पहली स्क्वाड्रन को आईएनएएस 334 के रूप में औपचारिक रूप से हवाई बेड़े में शामिल किया गया था। 'रोमियो' हेलीकॉप्टर की दूसरी स्क्वाड्रन में शामिल यह आधुनिक हेलीकॉप्टर पनडुब्बी रोधी युद्ध, मिसाइल हमले और निगरानी में सक्षम है। बहुउद्देश्यीय अमेरिकी समुद्री हेलीकॉप्टर एमएच-60आर को पनडुब्बी रोधी युद्ध, सतह रोधी युद्ध, खोज और बचाव, चिकित्सा निकासी के लिए डिजाइन किया गया है।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक गोवा के आईएनएस हंसा में एमएच 60आर हेलीकॉप्टर की दूसरी स्क्वाड्रन आईएनएएस 335 शुरू होने से भारत की समुद्री क्षमताओं को बढ़ावा देने के साथ हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में भारतीय नौसेना की समुद्री उपस्थिति मजबूत होगी। उन्नत हथियार, सेंसर और एवियोनिक्स सूट से लैस सीहॉक भारतीय नौसेना की समुद्री सुरक्षा जरूरतों के लिहाज से बनाया गया है, जो उन्नत क्षमताएं प्रदान करते हैं। अत्याधुनिक मिशन सक्षम प्लेटफार्मों को शामिल करने से भारतीय नौसेना की विभिन्न एएसडब्ल्यू क्षमता को काफी बढ़ावा मिलेगा।

इस हेलीकॉप्टर में नाइट विजन उपकरण, हेलिफायर मिसाइलें, एमके-54 टॉरपीडो और रॉकेट लगे हैं। रोमियो हेलीकॉप्टर में लगे राडार और सेंसर न केवल पानी के अंदर, बल्कि पनडुब्बियों की पहचान करके समय रहते उनका शिकार भी कर सकेंगे। यह हेलीकॉप्टर कई अलग-अलग तरह के हथियारों से लैस हो सकता है, क्योंकि इसमें हथियारों को लगाने के लिए चार प्वाइंट्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 7.62 एमएम की मशीन गन को भी लगाया जा सकता है। यह एयरक्राफ्ट फ्लीट ऑपरेशन्स के साथ पूरी तरह से इंटीग्रेटेड है और इसने कई मौकों पर अपनी काबिलियत साबित की है।

भारतीय नौसेना ने अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन से 24 हेलीकॉप्टर 2.6 अरब डॉलर में खरीदे हैं। अमेरिका से 2020 में खरीदे गए 24 एमएच-60आर हेलीकॉप्टरों में से अब दूसरी पूरी स्क्वाड्रन तैयार हो गई है। भारत ने पिछले माह 28 नवंबर को पांच साल के लिए एमएच-60आर हेलीकॉप्टरों की मरम्मत, परीक्षण और रखरखाव की सुविधा देश में ही देने के लिए अमेरिकी कंपनी के साथ समझौता किया है। रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में अमेरिकी सरकार के साथ किये गए इस समझौते की लागत लगभग 7,995 करोड़ रुपये है।

मंत्रालय का कहना है कि अमेरिका के साथ यह करार होने से नौसेना की ऑपरेशनल उपलब्धता, क्षमता निर्माण और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा मिलेगा। अमेरिकी सरकार से मिलने वाली तकनीक से हर मौसम में काम करने वाले एमएच 60आर हेलीकॉप्टरों की ऑपरेशनल उपलब्धता और रखरखाव को बढ़ावा मिलेगा, जिनमें पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता भी है। इसके अलावा यह सहयोग इन हेलीकॉप्टरों को अलग-अलग जगहों के साथ-साथ जहाजों से भी ऑपरेशन करने में मदद करेगा, जिससे उनके सभी प्राइमरी और सेकेंडरी मिशन/रोल्स के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जा सकेगा।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)