पाकिस्तान के सामने अंडर-19 एशिया कप में भारत का संघर्ष जारी

Vaibhav Suryavanshi
Advertisement
दुबई। भारत और पाकिस्तान के बीच आज अंडर-19 एशिया कप का ग्रुप स्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। बारिश के कारण मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया है, जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 34 ओवर के खेल में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर कनिष्क चौहान और खिलन पटेल मौजूद हैं।
भारत की ओर से आरोन जॉर्ज ने सर्वाधिक 85 रन बनाए, जबकि आयुष म्हात्रे ने 38 और अभिज्ञान कुंडु ने 22 रन का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज वेदांत त्रिवेदी (7), विहान मल्होत्रा (12), और वैभव सूर्यवंशी (5) जल्दी आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में निकाब शफीक, अब्दुल सुभान और मोहम्मद सैय्याम ने 2-2 विकेट लिए।
भारत के लिए यह मुकाबला अहम है, क्योंकि जूनियर लेवल पर दोनों टीमों के बीच पिछले तीन मैच और एमर्जिंग एशिया कप में अंडर-23 टीमों के बीच पिछला मैच भी पाकिस्तान ने जीता था। टीम इंडिया के पास इस खराब रिकॉर्ड को सुधारने का मौका है।
