जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया लोकार्पण-भूमि पूजन

कुटौरा में ग्रामीणों की सभा को संबोधित करते हुए शशिकांत अग्निहोत्री
Advertisement
छतरपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शशिकांत अग्निहोत्री ने मंगलवार को जिले में विकास, जनसरोकार और आस्था से जुड़े विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया।
कुटोरा में लोकार्पण और विकास कार्यों का निरीक्षण
श्री अग्निहोत्री ने ग्राम कुटोरा में ₹15 लाख की लागत राशि से निर्मित विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से शिक्षा पर विशेष ध्यान देने और नशा से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि शिक्षा समाज के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।
इसके साथ ही, उन्होंने कुटोरा से गुर्जन धाम के बीच निर्माणाधीन सेतु (पुल) का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का अवलोकन किया। उन्होंने संभागीय अधिकारी से गुणवत्ता सुधार पर विस्तृत चर्चा की और शीघ्र आवश्यक सुधार कराने, साथ ही नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए, ताकि आमजन को सुरक्षित और दीर्घकालिक सुविधा मिल सके।
पीड़ित परिवार को सांत्वना और सहायता
इसके पश्चात, श्री अग्निहोत्री ग्राम गुंजोरा पहुँचे, जहाँ उन्होंने आकस्मिक दुर्घटना में निधन हुए श्री हरवल लोधी जी के शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आवश्यक चर्चा कर शासन से देय सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का भरोसा भी दिलाया।
गुर्जन धाम में दर्शन और निर्माण कार्य का निरीक्षण
अंत में, श्री अग्निहोत्री घुवारा स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गुर्जन धाम पहुँचे। उन्होंने क्षेत्रवासियों के साथ भगवान श्री नरसिंह प्रभु के दर्शन किए और मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को गति देने हेतु यथासंभव दान अर्पित किया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की।
