कोहरे ने रोकी रफ्तार, ठंड के आगोश में डूबी सर्द सुबह

Winter Fog
Advertisement
सतना। जिले में कोहरे की शुरूआत हो गई है। सोमवार की सुबह शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरे की चादर फैली नजर आई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा देखने को मिला। जिसका असर जनजीवन में भी देखने को मिला। मौसम में अचानक हुए बदलाव की वजह से वायुमंडल के उपरी हिस्से में फैली धुंध की वजह से सूर्य देव की रोशनी पूरी चमक के साथ धरती तक नहीं पहुंच सकी।
जिससे लोग दोपहर की खिली धूप से वंचित रहे और घरों के अंदर रहना पसंद किया। धुंध के असर के कारण सतना जिले की दृश्यता काफी नीचे आई गई है। सामान्य मौसम में 10 किलोमीटर रहने वाली दृश्यता अब घट कर 500 मीटर तक पहुंच गई है। शहर से लेकर गांवों तक घना कोहरा छाए रहने से सडकों मंे वाहनों की रफ्तार थम गईद्व बताया जा रहा है कि देर रात को कोहरा गिरना शुरू हो गया था जो सुबह तक जारी रहा। कोहरे के कारण आनंद-विहार रीवा समेत कई ट्रेन निर्धारित समय से घंटों विलंब से पहुंचने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा।
उत्तर व मध्य भारत में घना कोहरा पडने से ट्रेन का परिचालन आंशिक प्रभावित रहा। विलंब से आने वाली ट्रेन आनंद विहार-रीवा 2 घंटे, हजरत निजामुद्दीन 2 घंटे, लखनउ जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस 1 घंटे आदि ट्रेन प्रभावित रहीं। वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने बताय कि घना कोहरा पडने से दलहन और तिलहन फसलाें को नुकसान पहुंच सकता है। बताया जा रहा है कि कोहरा पडने से फूलने वाली फसलों के उत्पादन में प्रभाव पडेगा।
