Tuesday, December 30, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशदमोहदादपुर प्रीमियर लीग में NCC थौरा ने स्टार 11 दमोह को 16 रन से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

दादपुर प्रीमियर लीग में NCC थौरा ने स्टार 11 दमोह को 16 रन से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Post Media
News Logo
Peptech Time
30 दिसंबर 2025, 05:27 pm IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

हटा (दमोह)। पूर्व मंत्री स्वर्गीय गंगाराम पटेल की पुण्य स्मृति में आयोजित दादपुर प्रीमियर लीग-7 के क्वार्टर फाइनल में सरदार वल्लभभाई पटेल खेल परिसर दादपुर में रोमांचक मुकाबला खेला गया। NCC थौरा और स्टार 11 दमोह के बीच हुए इस मैच में NCC थौरा ने शानदार प्रदर्शन किया।


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए NCC थौरा ने 13 ओवरों में 195 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में स्टार 11 दमोह की टीम संघर्ष के बावजूद 13 ओवरों में केवल 173 रन ही बना सकी। NCC थौरा ने 16 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।


मैन ऑफ द मैच आदित्य पांडे रहे, जिन्होंने 25 गेंदों पर विस्फोटक 61 रन बनाए और गेंदबाजी में भी महत्वपूर्ण विकेट लिए। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की खूब सराहना हुई। आयोजकों ने बताया कि अगला मुकाबला महैवा और दमोह टीमों के बीच होगा, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। मंडल अध्यक्ष गोपाल पटेल के नेतृत्व में आयोजन समिति व क्षेत्रवासियों के सहयोग से टूर्नामेंट सफलतापूर्वक चल रहा है। बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की मौजूदगी से माहौल उत्साहपूर्ण बना हुआ है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)