नई दिल्ली। पैसिऑन फाउंडेशन द्वारा आयोजित एकल नाट्य प्रस्तुति “मेरी यात्रा–अटल यात्रा” का प्रभावशाली मंचन गुरुवार, 25 दिसंबर 2025 को सायं 6 बजे प्रधानमंत्री संग्रहालय, तीन मूर्ति भवन, नई दिल्ली के ऑडिटोरियम में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर देश की सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं सामाजिक जगत की अनेक विशिष्ट हस्तियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजकों व कलाकारों का अभिनंदन किया। डॉ. राकेश मिश्र का फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
यह नाट्य प्रस्तुति भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रेरणादायी जीवन, उनके काव्य, विचारों तथा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित एक सशक्त और भावपूर्ण नाट्य-श्रद्धांजलि रही। कार्यक्रम की परिकल्पना एवं निर्देशन प्रसिद्ध रंगकर्मी श्री चंद्र भूषण सिंह ने किया, जबकि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के पूर्व छात्र एवं संगीत नाटक अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता श्री विपिन कुमार ने एकल अभिनय के माध्यम से अटल जी के व्यक्तित्व, संवेदनशीलता और राष्ट्रवादी दृष्टि को मंच पर जीवंत कर दिया।
हिंदी भाषा में प्रस्तुत इस एकल नाट्य ने दर्शकों को गहराई से भावविभोर किया। अटल जी के राजनीतिक जीवन के साथ-साथ उनके कवि-हृदय, मानवीय संवेदना और लोकतंत्र के प्रति अटूट आस्था को नाट्य रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. राकेश मिश्र ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ बिताये समय के संस्मरण सुनाते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. मिश्र ने उपस्थित अतिथियों, कलाकार और आयोजक संस्था पैसिऑन फाउंडेशन की इस सांस्कृतिक पहल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की तथा अटल जी के विचारों को युवा पीढ़ी तक पहुँचाने के प्रयास को अत्यंत सराहनीय बताया।

