आईएमए सागर ने बताए रोबोटिक सर्जरी और मोटापे के उपचार

Advertisement
सागर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सागर एवं सॉग्स सागर के तत्वावधान में आयोजित सीएमई कार्यक्रम अत्यंत सफल और ज्ञानवर्धक रहा। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता, प्रसिद्ध स्त्री रोग एवं बांझपन विशेषज्ञ डॉ. प्रिया भावे ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से जटिल स्त्री रोग संबंधी ऑपरेशनों को अत्यंत सूक्ष्मता और अधिक सटीकता के साथ किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने कई वास्तविक सर्जरी के वीडियो भी प्रस्तुत किए।
दूसरे वैज्ञानिक सत्र में हॉर्मोन विशेषज्ञ डॉ. सचिन चित्तावर ने विभिन्न जटिल केस स्टडीज के माध्यम से हार्मोनल असंतुलन के आधुनिक प्रबंधन पर प्रकाश डाला। उन्होंने डायबिटीज और अवसाद के आपसी गहरे संबंध को सरल शब्दों में समझाया तथा मोटापे के उपचार में उपयोगी एक नई दवा की जानकारी भी साझा की। उनका व्याख्यान चिकित्सकों के लिए अत्यंत उपयोगी और व्यावहारिक रहा।
सीएमई के दौरान आईएमए सागर के अध्यक्ष डॉ. तल्हा साद ने लीगल बॉडी मीटिंग की मिनट्स प्रस्तुत कीं तथा आईएमए भवन निर्माण से संबंधित प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने आगामी रविवार, 18 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली मैराथन के लिए सागरवासियों से आईएमए की बेबसाइट पर नि:शुल्क पंजीकरण कर सहभागिता करने का आह्वान किया। इस अवसर पर आईएमए सागर के वर्ष 2026 के कैलेंडर का भी विधिवत अनावरण किया गया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डॉ. उषा सैनी एवं डॉ. एस. के. सिंह उपस्थित रहे। सीएमई की अध्यक्षता डॉ. साधना मिश्रा एवं डॉ. अमिताभ जैन ने की। कार्यक्रम के समापन पर दिवंगत डॉ. कमला ठाकुर, श्रीमती सरला सिरोठिया एवं श्रीमती बरौलिया की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
