Friday, December 26, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
विदेशमेरे पास बांग्लादेश के लिए प्लान है, इसके लिए सभी को साथ आना होगा: रहमान

मेरे पास बांग्लादेश के लिए प्लान है, इसके लिए सभी को साथ आना होगा: रहमान

Post Media
News Logo
Peptech Time
26 दिसंबर 2025, 11:54 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

बांग्लादेश की राजनीति में वर्ष 2025 की समाप्ति से ठीक पहले नया अध्याय शुरू हो गया है। पूर्व पीएम खालिदा जिया और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेता तारिक रहमान का ढाका में लैंडिंग पर ग्रैंड वेलकम हुआ है। वह 17 सालों के बाद लंदन से बांग्लादेश लौटे तो लाखों लोगों की भीड़ ने उनका स्वागत किया। वह आते ही चुनावी रैलियों में उतरने वाले हैं और उन्हें भविष्य के पीएम के तौर पर देखा जा रहा है। इस दौरान तारिक रहमान ने भी ऐसे संकेत दिए हैं। उन्होंने रविवार को हुई रैली में कहा था कि मेरे पास बांग्लादेश के लिए एक प्लान है। इसके लिए सभी को साथ आना होगा। यदि बांग्लादेश का हर व्यक्ति हमारे साथ आएगा तो यह योजना साकार होगी।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीएनपी के ऐक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान ने कहा कि आज से 62 साल पहले मार्टिन लूथर किंग ने ऐसा ही भाषण 27 अगस्त, 1963 को दिया था। तब उन्होंने कहा था कि मेरे पास अमेरिका में नस्लभेद के खिलाफ एक प्लान है। उनका कहना था कि मेरा एक सपना है। उन्होंने कहा कि मेरे पास बांग्लादेश के लिए सिर्फ एक सपना नहीं है बल्कि एक प्लान है। मेरा प्लान यही है कि कैसे बांग्लादेश के लोगों के हितों को पूरा किया जाए। क्षेत्र में विकास हो और सामान्य लोगों का भी भाग्य बदल सके।


रहमान ने कहा कि यदि इस प्लान पर काम करना है तो हर शख्स को साथ देना होगा। यहां उमड़े जनसागर में से सभी को इस पर विचार करना होगा। यदि आप लोग मेरे साथ रहेंगे, तभी यह प्लान पूरा हो सकेगा। डियर बांग्लादेश के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करने वाले तारिक रहमान ने कहा कि देश ने 1971 में आजादी पाई थी। इसके बाद एक बार फिर लोगों ने 2024 में उस आजादी और संप्रभुता की रक्षा की। तारिक रहमान ने कहा कि आज बांग्लादेश के लोग अपने बोलने के अधिकार की सुरक्षा चाहते हैं। वे चाहते हैं कि उनके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की जाए।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रहमान ने अपने 15 मिनट के भाषण में तीन बार शांति की बात की। उन्होंने कहा कि हमारा भरोसा है कि बांग्लादेश यहां रहने वाले सभी लोगों का मुल्क है और किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी की राजनीतिक विचारधारा या फिर मजहब के नाम पर उसे टारगेट नहीं किया जा सकता। इसके अलावा उन्होंने शरीफ उस्मान हादी का भी जिक्र किया, जिसकी कुछ दिन पहले ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रहमान ने कहा कि हादी ने लोकतंत्र के लिए संघर्ष किया। वह देश के लिए शहीद हुए और उनके खून का कर्ज चुकाए बिना यह देश चुप नहीं बैठेगा।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)