Sunday, December 14, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
मध्य प्रदेशसागरआधा दर्जन बदमाशों ने हाथ में चाकू लेकर मचाया उत्पात

आधा दर्जन बदमाशों ने हाथ में चाकू लेकर मचाया उत्पात

Post Media

सड़क पर उत्पात मचाते युवक

News Logo
Peptech Time
14 दिसंबर 2025, 10:00 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

सागर। बुन्देलखण्ड के संभागीय मुख्यालय सागर के ह्रदय स्थल कटरा बाजार से विजय टॉकीज रोड पर शनिवार रात अफरा तफरी और दहशत फैल गई । जब मुंह में रुमाल बांधकर आधा दर्जन युवकों ने हाथों में चाकू लेकर उपद्रव मचाना शुरू कर दिया।


चाकू लेकर राह चलते लोगों और दुकानदारों पर हमले किए। एक युवक के सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी। घटना के बाद पुलिस के देर से पहुंचने पर नाराज लोगों ने विजय टॉकीज रोड पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। बदमाश हाथों में चाकू लहराते हुए गाली-गलौज कर रहे थे। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। मारपीट के दौरान बदमाशों ने एक युवक के सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी।


घायल युवक ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। विजय टॉकीज रोड पर माता मढ़िया के पास स्थित प्रकाश जनरल स्टोर में तोड़फोड़ की। उन्होंने संचालक के साथ अभद्रता और गाली-गलौज की। इसके अलावा सड़क से गुजर रहे ऑटो चालक और अन्य बाइक सवारों के साथ भी मारपीट की गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची। इससे गुस्साए लोगों ने विजय टॉकीज रोड पर चक्काजाम कर दिया। वे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और लोगों को शांत कराया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।


फुटेज में बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे उत्पात मचाते और लोगों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं और फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)