हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया बुजुर्ग, गंभीर रूप से झुलसा

हादसे के बाद अस्पताल में उपचाररत घायल बुजुर्ग
Advertisement
पन्ना। शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कचोरी में एक बुजुर्ग 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। वे गंभीर रूप से झुलस गए, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई।
मुलायम सिंह खेत में पेड़-पौधों की छंटाई कर रहे थे। खेत के ऊपर से गुजर रही लाइन के पास एक टहनी चली गई। उस समय सप्लाई बंद थी, लेकिन अचानक करंट आ गया। जोरदार झटका लगते ही मुलायम सिंह जमीन पर गिर पड़े और कुछ देर के लिए बेहोश हो गए। होश आने पर उन्होंने परिजनों को सूचना दी। परिवार वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पीड़ित मुलायम सिंह ने बताया कि - मैं पेड़ काट रहा था। बिजली बंद थी, लेकिन अचानक चालू हो गई। टहनी ऊपर लगी और मुझे करंट लग गया। मैं बेहोश हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है। उनका कहना है कि खेतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों की वजह से ऐसे हादसे आम हो गए हैं। बिजली विभाग को पहले से सूचना देनी चाहिए या लाइनों की ऊंचाई बढ़ानी चाहिए। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

