ADVERTISEMENT
गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हुए शुभमन गिल, ऋषभ पंत करेंगे कप्तानी; भारत 0-1 से पीछे

Advertisement
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन में दर्द के चलते इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह उपकप्तान ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे। BCCI ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी पुष्टि की। टीम में नीतीश रेड्डी को मौका मिल सकता है।
पहला टेस्ट भारत 30 रन से हार चुका है, इसलिए मेजबानों पर सीरीज बचाने का दबाव रहेगा। यह गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच होगा, ऐसे में पिच और परिस्थितियाँ चयन को प्रभावित करेंगी। पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज पावरप्ले में पेस और मिड सेशन में स्पिन के सामने संघर्ष करते दिखे थे।
गिल की चोट का अपडेट
कोलकाता टेस्ट के दौरान स्वीप शॉट खेलते समय गिल की गर्दन में ऐंठन हुई थी। वे पहली पारी में सिर्फ तीन गेंदें खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और बाद में अस्पताल ले जाए गए। तबसे उनकी रिकवरी जारी है और अब BCCI ने आधिकारिक रूप से दूसरे टेस्ट से बाहर होने की घोषणा कर दी है।
भारत को सीरीज बचाने के लिए दूसरा टेस्ट हर हाल में जीतना होगा, वरना 0-2 से क्लीन स्वीप का खतरा है।
