सोना-चांदी चौथे दिन भी ऑलटाइम हाई पर, चांदी 2.32 लाख रुपये प्रति किलो के पार

Advertisement
सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला गुरुवार, 26 दिसंबर को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, चांदी और सोना दोनों ही अपने ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंच गए हैं।
IBJA के अनुसार, 1 किलो चांदी की कीमत 13,117 रुपये बढ़कर 2,32,100 रुपये प्रति किलो हो गई है। इससे पहले बुधवार को चांदी का भाव 2,18,983 रुपये प्रति किलो था। यानी महज एक दिन में चांदी में बड़ी छलांग देखने को मिली है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 10 दिनों में चांदी 36,920 रुपये महंगी हो चुकी है। 12 दिसंबर को चांदी की कीमत 1,95,180 रुपये प्रति किलो थी। वहीं, इस साल अब तक चांदी निवेशकों को 150 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे चुकी है।
उधर, सोने की कीमतों में भी मजबूती बनी हुई है। गुरुवार को सोना 1,287 रुपये की तेजी के साथ 1,37,914 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को सोने का भाव 1,36,627 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
लगातार बढ़ती कीमतों के चलते सर्राफा बाजार में हलचल तेज है और निवेशकों की नजर आने वाले दिनों में सोने-चांदी की चाल पर टिकी हुई है।
