सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी

सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, मजबूत मांग से निवेशकों में बढ़ी उत्सुकता
Advertisement
सोने और चांदी के दाम लगातार दूसरे दिन ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 22 दिसंबर को 10 ग्राम सोने की कीमत 2,163 रुपए बढ़कर 1,36,133 रुपए हो गई, जबकि चांदी 1,523 रुपए की तेजी के साथ 2,09,250 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। खास बात यह है कि बीते 10 दिनों में ही चांदी करीब 23,700 रुपए महंगी हो चुकी है। इस साल अब तक सोने में करीब 60 हजार रुपए और चांदी में 1.23 लाख रुपए से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है।
विशेषज्ञों के मुताबिक सोने में तेजी की बड़ी वजह डॉलर की कमजोरी, वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और चीन जैसे देशों द्वारा बड़े पैमाने पर सोने की खरीद है। वहीं चांदी की मांग सोलर, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे उद्योगों में बढ़ने से उछली है। इसके अलावा अमेरिका में टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के कारण कंपनियां चांदी का स्टॉक जमा कर रही हैं, जिससे सप्लाई दबाव में है।
आगे भी दोनों धातुओं में तेजी के संकेत मिल रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि चांदी अगले एक साल में 2.50 लाख रुपए प्रति किलो तक जा सकती है, जबकि सोना 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है। ऐसे में निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे सर्टिफाइड सोना ही खरीदें और कीमतों को अलग-अलग स्रोतों से जरूर जांचें, ताकि निवेश सुरक्षित और सही बना रहे।
