ADVERTISEMENT
गिल का गुवाहाटी टेस्ट में खेलना मुश्किल:हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए, कोलकाता टेस्ट के पहली पारी में रिटायर हर्ट हुए थे

गिल का गुवाहाटी टेस्ट में खेलना मुश्किल:हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए
Advertisement
भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का गुवाहाटी टेस्ट में खेलना मुश्किल है। पहले टेस्ट की पहली पारी में गिल तीन गेंद खेलने के बाद रिटायर हर्ट हो गए थे। वहीं, दूसरे पारी में बैटिंग करने नहीं उतरे।
गिल को गर्दन में ऐंठन की शिकायत के बाद शनिवार को कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें रविवार की शाम को डिस्चार्ज कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल का दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल है। टीम मैनेजमेंट ने दूसरे मैच में उनके खेलने पर अभी फैसला नहीं किया है। टीम मंगलवार को कोलकाता से गुवाहाटी के लिए रवाना होगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।
गिल दूसरी पारी में वे न तो फिल्डिंग करने और न ही बल्लेबाजी करने उतरे।
पहली पारी के दौरान रिटायर हर्ड हुए
शनिवार को गिल कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद 35वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्होंने साइमन हार्मर की पहली दो बॉल पर कोई रन नहीं बनाया। इसके बाद तीसरी बॉल पर चौका लगाकर अपना खाता खोला, इसी दौरान स्वीप खेलने के प्रयास में उनकी गर्दन में परेशानी हुई।
इसके बाद फिजियो आए और गिल उनके साथ मैदान से बाहर चले गए। वे भारतीय पारी में महज 4 रन ही बना सके। उन्हें स्टेडियम से एक निजी अस्पताल में स्कैन के लिए ले जाया गया। इस दौरान उन्हें गर्दन में ब्रेस पहने हुए देखा गया। ईडन से निकलते समय उनके साथ टीम के डॉक्टर और संपर्क अधिकारी भी थे।
गिल ने गेंद को स्वीप किया और फिर दर्द से कराहते हुए तुरंत अपनी गर्दन पकड़ ली।
गिल की गैरमौजूदगी में पंत ने संभाली कप्तानी
गिल गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेल पाते हैं तो उप कप्तान ऋषभ पंत ही टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। कोलकाता टेस्ट से भी गिल के बाहर होने के बाद पंत ने ही टीम की कमान संभाली थी। कप्तान की गैरमौजूदगी में उप कप्तान ही टीम को लीड करता है।
भारत पहला टेस्ट 30 रन से हारा
भारतीय टीम रविवार को कोलकाता टेस्ट 30 रन से हार गई। टीम 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 93 रन पर ढेर हो गई। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। ऐसे में भारत को यह सीरीज ड्रॉ कराने के लिए दूसरा मैच जीतना जरूरी है।
