Wednesday, December 31, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
खेल समाचारऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेमियन मार्टिन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Post Media
News Logo
Peptech Time
31 दिसंबर 2025, 10:07 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेमियन मार्टिन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 54 साल के मार्टिन मेनिन्जाइटिस से पीड़ित हैं और इस कारण उनकी स्थिति बेहद खराब बनी हुई है जिससे क्रिकेट जगत मे चिन्ता छायी हुई है, हालांकि साथी क्रिकेटरों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। साल 1992 से 2006 तक ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा रहे मार्टिन को बॉक्सिंग डे पर बीमार पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


स्थानीय मीडिया के अनुसार मार्टिन का मेनिन्जाइटिस के इलाज जारी है पर अभी उनकी हालात में सुधार नहीं हुआ है। मेनिन्जाइटिस में दिमाग और रीढ़ की हड्डी के चारों ओर की झिल्लियों में सूजन आ जाती है। वहीं उनके साथी क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, “उन्हें सबसे अच्छा इलाज मिल रहा है। उनकी पत्नी अमांडा और पूरा परिवार उनका ध्यान रख रहा है। प्रशंसकों सहित सभी चाहने वालों की प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हैं। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन ने अपने संदेश में कहा, “बहुत सारा प्यार और दुआएं। मजबूत रहो और लड़ते रहो, लीजेंड। परिवार को भी प्यार।”


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा , “डेमियन की बीमारी की खबर सुनकर दुखी हूं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पूरे क्रिकेट समुदाय की शुभकामनाएं इस समय उनके साथ हैं।” मैच विजेता क्रिकेटरों में शामिल मार्टिन स्टीव वॉ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल रहे थे। उन्होंने अपने करियर में 13 शतक लगाए और 46.37 की औसत बनाए हैं। वह साल 2003 एकदिवसीय विश्वकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थे।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)