पहली बार तालाब के पानी पर सजेगा मंच, मुख्यमंत्री करेंगे मैस्कॉट और जर्सी की लॉन्चिंग
Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 'खेलो एमपी यूथ गेम्स' का ऐतिहासिक शुभारंभ होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोर्ट्स अकादमी का दौरा किया। इस बार लॉन्चिंग कार्यक्रम बेहद खास होगा, क्योंकि देश में पहली बार किसी खेल आयोजन का उद्घाटन पानी पर तैरते हुए यानी 'फ्लोटिंग स्टेज' पर किया जाएगा। मंत्री सारंग ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आयोजन को यादगार बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शाम 6 बजे से शुरू होने वाले इस लॉन्चिंग इवेंट में कई आधुनिक तकनीकें आकर्षण का केंद्र रहेंगी। मुख्यमंत्री इस दौरान खेलो एमपी यूथ गेम्स के 'मैस्कॉट' (शुभंकर), एंथम, लोगो और जर्सी का अनावरण करेंगे। उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए 4के वॉटर प्रोजेक्शन, हाई क्वालिटी डिस्प्ले और टॉर्च लाइटिंग के जरिए फायर वर्क का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम का सबसे विशेष आकर्षण 20 फीट की 'लार्जर देन लाइफ' जर्सी होगी, जिसे विशेष तकनीक के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। यह पहला अवसर है जब खेल विभाग और विभिन्न खेल संघ मिलकर राज्य स्तर पर इतने बड़े पैमाने पर इन खेलों का आयोजन कर रहे हैं।
खेलो एमपी यूथ गेम्स की प्रतियोगिताएं चार अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएंगी, जिसमें कुल 28 खेलों के खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे। प्रतियोगिताओं का सिलसिला 12 से 16 जनवरी तक ब्लॉक स्तर से शुरू होगा। इसके बाद 16 से 20 जनवरी तक जिला स्तरीय, 21 से 25 जनवरी तक संभाग स्तरीय और अंत में 28 से 31 जनवरी तक राज्य स्तरीय मुख्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जनवरी माह के अंत तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ के माध्यम से प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच के लिए तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
