सतपुड़ा भवन के पास झाड़ियों में आग, समय रहते टला बड़ा हादसा

Advertisement
भोपाल में मंगलवार दोपहर सतपुड़ा भवन के पास झाड़ियों में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण काले धुएं का गुबार आसमान में दूर तक उठता दिखाई दिया और करीब 15 मिनट तक पूरा क्षेत्र धुएं से ढका रहा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया।
इस आग में आसपास के कई पेड़ झुलस गए। घटना स्थल सतपुड़ा भवन से करीब 75 मीटर की दूरी पर स्थित है और पास ही वल्लभ नगर बस्ती है। अगर आग फैलती तो यह रहवासी इलाके तक पहुंच सकती थी, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था। बस्ती की ओर जाने वाले रास्ते पर ही आग लगी थी, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और आशंका है कि आग जानबूझकर लगाई गई हो। गौरतलब है कि सतपुड़ा भवन में करीब दो साल पहले भी भीषण आग लग चुकी है। फिलहाल एमपी नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
