देर रात ट्रांसफार्मर में भड़की आग, दो कारें जलीं

Advertisement
सतना , अंबिका केशरी|
शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित हनुमान चौक के पार्किंग एरिया में लगे ट्रांसफार्मर में शनिवार-रविवार की देर रात अचानक भड़की आग ने एक के बाद एक दो कार को चपेट में ले लिया। जिससे दोनों करें जलकर खाक हो गईं। घटना रात 3 बजे की बताई जा रही है। आग लगने की जानकारी आस पड़ोस के लोगों को जब तक लगी तब तक लपटें इतनी विकराल हो गईं कि फायर ब्रिगेड आने के पहले जलकर खाक हो चुकी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारियों और लपटों ने कुछ ही पलों में कार को अपनी गिरफ्त में ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। सूचना मिलने पर मौके पर बिजली कंपनी के कर्मचारी पहुंच गए है और मेंटिनेंस का काम शुरू कर दिया गया। जलने वाली एक कार रौनक कापड़ी की है जबकि दूसरी कार का मालिक शुभम मंगल बताया गया है।
