फर्जी UPI ऐप से शराब खरीदने की कोशिश! लखनादौन में युवक रंगे हाथों पकड़ाया

Advertisement
सिवनी जिले के लखनादौन इलाके में शराब दुकान पर एक युवक फर्जी पेमेंट ऐप का इस्तेमाल करते हुए पकड़ाया। मामला तब सामने आया जब युवक शराब की बोतल लेकर नकली ऐप से “पेमेंट सक्सेसफुल” दिखाने लगा।
लखनादौन शराब दुकान में रोज़ाना की तरह बिक्री चल रही थी, तभी एक युवक बोतल लेकर काउंटर पर पहुंचा। युवक ने मोबाइल दिखाकर कहा कि पेमेंट होने का मैसेज आ गया है। लेकिन दुकान के स्पीकर में UPI का ऑटो-वॉइस अलर्ट नहीं बजा, जिससे सेल्समैन को शक हुआ।
जांच की तो खुलासा हुआ कि युवक फर्जी ऐप से फर्जी “पेमेंट सक्सेस” स्क्रीन दिखाकर पहले भी शराब ले जा चुका था।
दुकान मैनेजर राजू राय ने बताया कि दुकान में जब भी असली भुगतान होता है, तो सिस्टम की ओर से स्पीकर में साफ आवाज आती है— “पेमेंट रिसीव्ड”। लेकिन इस बार आवाज नहीं आई, जिसके बाद युवक की चाल पकड़ में आ गई।
शराब दुकान संचालक ने तुरंत लखनादौन पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना छोटे दुकानदारों के लिए एक खास चेतावनी है—
सिर्फ मोबाइल स्क्रीन पर ‘सक्सेसफुल पेमेंट’ देखकर सामान कभी न दें। हमेशा अपना बैंक या UPI ऐप खोलकर भुगतान कन्फर्म करें।
