Sunday, December 21, 2025

LOGO

BREAKING NEWS
देशचार दिन बाद भी जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन अस्त-व्यस्त, 3 फ्लाइट रद्द

चार दिन बाद भी जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन अस्त-व्यस्त, 3 फ्लाइट रद्द

Post Media
News Logo
Peptech Time
21 दिसंबर 2025, 11:03 am IST
Share on FacebookShare on WhatsAppShare on Twitter/XOpen Instagram
Copy Link

Advertisement

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन लगातार चौथे दिन भी पूरी तरह पटरी पर नहीं लौट सका। रविवार सुबह एयर इंडिया की दो और स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को आखिरी समय पर रद्द कर दिया गया, जबकि कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें विलंब से संचालित हुईं। अचानक हुए इन बदलावों से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।



जानकारी अनुसार एयर इंडिया की दिल्ली से सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर जयपुर आने वाली फ्लाइट एआई-1767 को अंतिम समय पर रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट एआई-1834 भी लास्ट मूवमेंट पर कैंसिल कर दी गई। एयर इंडिया से जुड़े सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से जयपुर आने वाली फ्लाइट को ऑपरेशनल कारणों से उड़ान की अनुमति नहीं दी गई, जबकि जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को विमान की कमी के चलते रद्द करना पड़ा। गौरतलब है कि यह लगातार चौथा दिन है जब जयपुर–दिल्ली और दिल्ली–जयपुर रूट की फ्लाइट्स रद्द की गई हैं। इस रूट पर रोजाना सफर करने वाले यात्रियों और कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने वाले पैसेंजर्स को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।



जयपुर-मुंबई फ्लाइट भी हुई रद्द

इसी तरह स्पाइसजेट एयरलाइंस ने जयपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट एसजी-251 को भी आखिरी समय पर रद्द कर दिया। देर रात फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना मिलने से बड़ी संख्या में यात्री एयरपोर्ट पर फंसे नजर आए। कई यात्रियों ने वैकल्पिक उड़ान और रिफंड को लेकर एयरलाइन की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई।


अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भी हुईं प्रभावित
यही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का शेड्यूल भी प्रभावित हुआ है। दुबई से सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर जयपुर आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-58 को सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर रवाना होने की जानकारी दी गई, जो कि शाम 4 बजकर 40 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। वहीं जयपुर से सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर दुबई जाने वाली फ्लाइट एसजी-57 करीब 8 घंटे की देरी से शाम 5 बजकर 40 मिनट पर रवाना हुई। इससे तड़के एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। लगातार हो रही फ्लाइट कैंसिलेशन और देरी से यात्रियों में भारी नाराजगी है। यात्रियों का कहना है कि उन्हें समय पर स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई और न ही ठहरने या वैकल्पिक व्यवस्था की गई। जयपुर–दिल्ली जैसे प्रमुख रूट पर बार-बार उड़ान रद्द होने से एयरलाइंस की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Today In JP Cinema, Chhatarpur (M.P.)